बेतिया: अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से उन्हें मनाने की कोशिश जारी है. इस बीच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खून से चिट्ठी लिखकर उनसे अपील की है कि वे अपना इस्तीफा वापस लें. इस मुहिम में बेतिया के केदार आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं ने खून निकलवाया और राहुल गांधी को पत्र लिखकर एक बार फिर उनके प्रति अपनी निष्ठा दिखाई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें.
खून से खत लिखकर युवा कार्यकर्ताओं ने की राहुल गांधी से अपील- 'इस्तीफा वापस लें, आप से हैं हम' - Resentful of
पश्चिमी चंपारण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आज युवा कांग्रेस जहां है ,वह राहुल गांधी की देन है. राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस लेना होगा.
यह रक्तपत्र राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए लिखा गया है. पश्चिमी चंपारण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि आज युवा कांग्रेस जहां है, वह राहुल गांधी की देन है. राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस लेना होगा. वहीं, कांग्रेस नेता मोहम्मद एजाज ने कहा कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें, 'आप हैं तो हम हैं'.
कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के फैसले से हैं नाखुश
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन राहुल गांधी अपनी जिद पर अड़े हैं. उनके इस निर्णय से बिहार के कांग्रेसी कार्यकर्ता नाखुश हैं. जिसके बाद कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने खून से चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.