पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र के पंडई नदी (Pandai River) के किनारे खेत का है. यहां एक युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया गया. इसके बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -पटना: रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों के द्वारा नृशंस तरीके से हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक को धारदार हथियार से मुंह, हाथ, पैर के साथ अन्य जगहों पर गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. कातिलों ने शव के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया. युवक के शरीर से एक अंगुली को भी काट दिया गया. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
फिलहाल एसडीपीओ, थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं. युवक के पॉकेट से निकले पर्स में रखे आधार कार्ड और पैन कार्ड से पहचान कराने पर युवक साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव के जितेंद कुमार के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता था. एक माह पूर्व ही गांव में आया था. युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. मृत युवक की एक छोटी बच्ची भी है. लोगो में यह चर्चा है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है. घटनास्थल पर एसडीपीओ, थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आस-पास के खेतों की गहनता से पड़ताल की.
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. हत्या में लिप्त अपराधियों को जल्द ही पकड़कर लिया जाएगा. शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें -पेड़ से लटकता हुआ मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस