बेतिया:गौनाहा में एक लापता युवक का शव बरामद किया गया है. युवक बसंतपुर गांव का रहने वाला था. जो मंगलवार देर रात से घर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद युवक का शव त्रिवेणी कैनाल छठिया घाट के पास से बरामद हुआ है.
बेतिया: गायब युवक का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका - बेतिया में युवक की मौत
बेतिया में लापता युवक का शव बरामद किया गया. इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक युवक का नाम गोबिंद कुमार बताया जा रहा है. जिसकी उम्र लगभग 20 साल थी. मृत युवक की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग उसे देर रात घर से बुलाकर ले गये थे.
जांच में जुटीपुलिस
हत्या से क्षेत्र में सनसनी है और ग्रामीण तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं. चर्चा है कि युवक का गांव में ही किसी से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था. मटीयरिया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.