बेतिया में एक सौ रुपये के लिए चाकू से हमला बेतिया: बिहार केबेतिया में उधार रुपये के लिए युवक पर चाकू से वार (Knife Attack On Youth In Bettiah) कर दिया. मुफ्फसिल थाना इलाके में नाच देखने के लिए एक सौ रुपये उधार लेकर युवक गया. कुछ दिनों के बाद जिसने 100 रुपये उधार दिये. वह दूसरे युवक से अपने रुपये मांगने गया. तभी उस युवक पर उसने चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जख्मी युवक को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की देखरेख में गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज चल रहा हैं. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-20 की जगह 10 रुपए में गुजिया नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, पहले गर्म तेल छिड़का, फिर चाकू घोंपा
एक सौ रुपये के लिए चाकू से हमला: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाछापर गांव में मामूली विवाद में दो युवक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते चाकूबाजी भी हो गई. बताया जाता है कि जिस युवक ने चाकू से वार कियावह पूरी तरह से नशे में धुत था. चाकू से जख्मी होने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने बेतिया जीएमसीएस पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है. इधर, चिकित्सकों ने बताया कि युवक की हालत चिंताजनक है. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर निवासी गोविंद कुमार (पिता होशिला ठाकुर) के रूप में हुई है.
गोविंद के मुताबिक विजय ने किया हमला: घायल गोविंद कुमार ने बताया कि मैं अपने 100 रुपये बकाया मांगने गया. तभी अचानक से विजय कुमार राय ने चाकू से हमला कर दिया. जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर घटनास्थल पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"हम अपना बकाया का एक सौ रुपया मांगने गए. तभी विजय कुमार राय ने चाकू से हमला कर दिया. घटनास्थल पर मेरा भाई पहुंचा तब हमको उठाकर अस्पताल में पहुंचाया है". - गोविंद कुमार, घायल युवक