बगहा:बिहार के पश्चिमी चंपारण में सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम (Your Government Your Door Program Started in Bagaha) जिला प्रशासन ने शुरू की है. जिसका रोड मैप आईएएस दीपक कुमार मिश्रा ने तैयार किया है. इसके तहत इंडो नेपाल सीमा पर स्थित रामनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी दोन इलाके के दो पंचायतों क्रमशः बनकटवा और नौरंगिया को शुरुआती दौर के लिए चयन किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए, जिसमें ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए सैकड़ो लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.
ये भी पढ़ें-डीएम कुंदन कुमार ने किया जीएमसीएच का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शनल मिलने पर जताया संतोष
'आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम:इस ग्रामीण विकास शिविर के माध्यम से बनकटवा, करमहिया एवं नौरंगिया दोन पंचायत के ग्रामीणों के विभिन्न मामलों का निष्पादन भी हुआ. बता दें कि आवास योजना, जाति निवास और आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, जीविका समेत कृषि और विद्युत व स्वास्थ्य विभाग समेत दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें स्वास्थ्य के 150, कृषि के 78, पशुपालन के 117, मनरेगा के 28, पेंशन बायोमीट्रिक के 20 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. साथ ही 250 लाभुकों के बीच राशन कार्ड और 03 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल एवं दर्जनों व्यक्तियों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
ग्रामीण विकास शिविर का उद्घाटन:जिलाधिकारी कुंदन कुमार (District Magistrate Kundan Kumar) द्वारा फीता काटकर ग्रामीण विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. उसके बाद डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, जीविका, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों एवं लाभुकों से विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी ली. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्राकृतिक छटां के बीच ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया है.