बगहा:बिहार के बगहा में चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चोर लोहे के जंजीर से बंधा हुआ है. लोग उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. आरोपी रहम की भीख मांगते हुए चोरी नहीं करने की कसमें खा रहा है. दरअसल, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस से नल जल योजना की पाइप की चोरी कर रहा एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
बगहा में चोर की पिटाई :वायरल वीडियो बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल का है. जहां पिछले कुछ दिनों से एक चोर लगातार पाइप काटकर कबाड़ी के हाथों बेच रहा था. इसी बीच रात में अनुमण्डल अस्पताल कैंपस स्थित जलमीनार में चोरी के दौरान कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया.चोर की पहचान वार्ड नंबर 27 पवरिया टोला मोहल्ला निवासी जब्बार पवरिया के पुत्र समीर उर्फ सुडडू पवरीया के रूप में की गई है.