पश्चिम चंपारणः जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. ताजा मामला नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धांगड़ टोली के पास का है. यहां पैसे की लेनदेन में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान धांगड़ टोली निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन में युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.
बेतिया: पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या - युवक की गला दबाकर हत्या
नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धांगड़ टोली के पास युवक की हत्या करके अपराधियों ने उसका शव खेत में फेंक दिया. युवक के गले पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं.
युवक की गला दबाकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धांगड़ टोली के पास युवक की हत्या करके अपराधियों ने उसका शव खेत में फेंक दिया. युवक के गले पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
कानूनी व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे अपराधी
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज हत्या के मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या का कारण पैसे की लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इन दिनों अपराधी कानून की व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लगातार हत्या, लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे रहे हैं.