बेतिया(वाल्मीकिनगर):भितहा थाना क्षेत्र के मच्छहा गांव निवासी दयानन्द यादव के पुत्र 17 वर्षीय राहुल यादव की मौत गला दबाकर जबरन जहर पिलाने से हो गई. घटना के बाद परिजनों ने उक्त युवक को यूपी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से गुरुवार को लाने के बाद घर मौत हो गई. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली.
वाल्मीकिनगर में जहर पिलाकर युवक की हत्या, लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज - युवक की हत्या
जिले में एक आहत करने की घटना सामने आ रही है. जहां कुछ लोगों ने युवक का गला दबाकर जबरन जहर पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
जबरन पिलाया गया जहर
मृत युवक के पिता के अनुसार उसका पुत्र राहुल मच्छहा मलाही मुख्य मार्ग से घर के तरफ आ रहा था, उसी दौरान उसको झवठिया गांव का एक युवक पास के बसवारी में बुलाकर ले गया. जहां पहले से ही कुछ लोग घात लगाकर बैठे थे. वहीं पर उन लोगों ने उसके लड़के का गला दबाते हुए जहर पिला दिया और मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. जहर पिलाने की घटना के बाद युवक लड़खड़ाते हुए मुख्य मार्ग के समीप मछली मार रहे लड़कों के पास पहुंचा और आप बीती बताई. जहां मछुवारों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 126/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.