बेतिया: जिले में एक एक युवक ने अपने पिता का हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के बगहा के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी मलाही टोला का है. बताया जा रहा है कि इस गांव के निवासी लालबाबू चौधरी अपने पत्नी के साथ खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान उसका पुत्र 25 वर्षीय पुत्र भोला चौधरी वहां पहुंच कर अपने पिता से अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए कह रहा था. इसको लेकर पिता से गाली गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर उसने अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.