पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बदमाशों ने चाकू(Knife) मारकर घायल (Young Man Injured) कर दिया. मामला बेतिया शहर के दुर्गा बाग मंदिर के समीप का है. यहां गुरुवार देर रात घात लगाए कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: पुराने विवाद में चाकू से गोदकर बढ़ई मिस्री की हत्या
घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौराहा मेसी टोला गांव के निवासी मंजीत कुमार पटेल के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दुर्गा बाग मंदिर के पास पुराने विवाद को लेकर आरोपी अभिमन्यु पटेल और उसके साथियों ने मंजीत कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे मंजीत बुरी तरह घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से मंजीत को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले किसी बात को लेकर मंजीत कुमार पटेल और अभिमन्यु पटेल में झगड़ा हुआ था. जिसे लेकर मंजीत ने मुफस्सिल थाना, नगर थाना और काली बाग ओपी का चक्कर लगाकर थक गया, लेकिन किसी ने आवेदन नहीं लिया. इसी को लेकर आरोपी अभिमन्यु हमेशा उससे झगड़ा करने का बहाना ढूंढता था. इसी बीच अभिमन्यु गुरुवार देर रात अपने साथी के साथ मिलकर शहर के दुर्गा बाग मंदिर के करीब मंजीत को चाकू मारकर घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें -Saharsa Crime News: पुराने विवाद मे युवक को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम