बेतिया(चनपटिया):जिले में बाढ़ के कारण तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है. बढ़ते जलस्तर के कारण आए दिन लोगों के डूबने की घटना हो रही है. इसी क्रम में नरकटियागंज मुख्यमार्ग के लचका पर सिकरहना नदी के पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया.
बेतिया: बाढ़ के पानी की तेज धार में बहा युवक, तलाश जारी - बेतिया में बाढ़
बेतिया के सिकरहना नदी के कारण आई बाढ़ के पानी में युवक बह गया. धार तेज होने के कारण अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. लगाताश खोजबीन जारी है.
स्थानीय लोगों की ओर से युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि युवक साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. तभी वह बाढ़ के पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए और देखते-देखते डूब गया.
साइकिल बचाने के क्रम में डूबा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक चनपटिया की ओर से जा रहा था. जब वह लचका के बीचोंबीच पंहुचा तो पानी के तेज बहाव में उसकी साइकिल बहने लगी. साइकिल को बचाने के प्रयास में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गया. घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की. लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.