बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत - Death in road accident in Bettiah

मैनाटांड़ मुख्य पर पूर्वी पकुहवा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. वह पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव का रहने वाला था.

bettiah
bettiah

By

Published : Mar 17, 2021, 10:49 PM IST

बेतिया: जिले के मैनाटांड़ मुख्य पर पूर्वी पकुहवा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को जीएमसीएच भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर: बिजली ऑफिस के स्ट्रॉग रूम से 17 लाख की लूट, कई थानों की पुलिस समेत SDPO कर रहे कैंप

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details