बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बहन की शादी के लिए कमाने जा रहे युवक की ट्रेन गिरकर मौत, पसरा मातम - बेतिया ताजा समाचार

बहन की शादी के लिए पैसे कमाने मुंबई जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. बता दें कि यह घटना यूपी के लखनऊ के पास घटित हुई है.

पसरा मातम
पसरा मातम

By

Published : Mar 10, 2021, 2:15 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर):पिपरासी थाना क्षेत्र के बाहरिस्थान गांव निवासी युवक अपनी बहन की शादी के लिए पैसे कमाने मुंबई जा रहा था. जहां ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम पसर गया है.

इसे भी पढ़ें:'इथेनॉल बनाने वाली उन कंपनियों का करें चयन, जो 100% ऑयल कंपनी को देना करे सुनिश्चित'

ट्रेन से गिरकर मौत
सरपंच चंद्रशेखर चौहान, उपमुखिया गोधन कुशवाहा और सुनील साहनी ने बताया कि मखन बिंद बहन की शादी तय होने के बाद गांव के दोस्तों के साथ कमाने के लिए मुंबई जा रहा था. मखन बिंद लखनऊ के समीप चलती ट्रेन से गिर गया. घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद साथ में जा रहे दोस्तों के सहयोग से उसका पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही उसके शव को घर लाया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें:मल्लाह को SC में शामिल करने को केन्द्र ने ठुकराया तो बोले नीतीश के मंत्री- हमारी उपेक्षा हुई

13 मई को बहन की शादी
मृतक तीन भाई बहन था. जिसमें वह सबसे बड़ा भाई था. छोटा भाई सूरज बिंद घर पर ही रहता है. घर में सिर्फ मखन बिंद ही कमाने वाला था. बहन की शादी 13 मई को निर्धारित होने के बाद वह मुंबई कमाने के लिए जा रहा था. जिससे की बहन की शादी धूम-धाम से कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details