बेतिया: नरकटियागंज में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एसएसबी 44वीं बटालियन ने मुख्यालय प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा पहलुओं को ध्यान रखते हुए किया गया. इस दौरान 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत जल संरक्षण को लेकर आवश्यक सलाह जवानों के द्वारा दी गई.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: कोविड-19 को लेकर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बेतिया: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योगाभ्यास का आयोजन, SSB जवानों ने ली जल संरक्षण की शपथ - योगाभ्यास का आयोजन
एसएसबी 44वीं बटालियन के तत्वाधान में भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एसएसबी मुख्यालय से योगा का आयोजन हुआ. कोविड-19 को ध्यान में रखते शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया.
एसएसबी 44वीं बटालियन के तत्वाधान में भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एसएसबी मुख्यालय से योगा का आयोजन हुआ. कोविड-19 को ध्यान में रखते शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. इस दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वितीय कार्यवाहक कमांडेंट ने अपने देख-रेख में शुभारंभ किया. साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) के अंतर्गत जल शक्ति अभियांन पर भी जवानों ने प्रकाश डाला और जीवन मे जल के महत्वा को बारीकी से प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में दी गई कई जानकारी
44 वीं बटालियन के कार्यवाहक उपकमांडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद जल प्रदूषण होने के कारण रोकथाम की जानकारी दी गई. संबंधित जल की महत्ता और प्रदूषित जल से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान जवानों के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे.