बेतिया:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर व्याप्त आशंकाओं के बावजूद दुर्गोत्सव (Navratri 2021) को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लगभग सभी पूजा कमेटियों ने दुर्गा पूजाकी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, बिहार के बेतिया जिले में भी विभिन्न कमेटियों द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. श्रद्धालु भव्य तरीके से डोली यात्रा निकालते हुए बेल वृक्ष का वरण कर माता रानी को पंडाल में आमंत्रित करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:Navratri 2021: सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, जानिए माता रानी के मंत्र, आरती और पूजन विधि
महाषष्टि (Seventh Day Of Navratri) के उपलक्ष्य पर बेल के पेड़ का पूजन कर माता रानी को पंडाल में पधारने के लिए आमंत्रित किया गय. इस दौरान भक्त जय माता दी जयकारे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से डोली यात्रा निकाल रहे हैं. महासप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गा का पट पूजन के बाद खोल दिया जाएगा.