बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्वकर्मा पूजा पर सरेआम की अवैध हथियारों की पूजा, फोटो वायरल होते ही मच गया हड़कंप

बिहार के बगहा में विश्वकर्मा पूजा के दौरान एक युवक को गैर लाइसेंसी हथियार का पूजा कर सोशल साइट्स पर वायरल करना महंगा पड़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

Worship of illegal weapons
Worship of illegal weapons

By

Published : Sep 17, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 7:34 PM IST

पश्चिम चंपारण:बिहार के बगहा में विश्वकर्मा पूजा ( Vishwakarma Puja ) के दिन एक युवक को अवैध हथियारों की पूजा ( Worship Of Illegal Weapons ) करना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला धनहा थाना के पिपरपाती गांव का है

जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के दौरान धनहा थाना के पिपरपाती गांव के रहने वाले सिप्पू सिंह अपने हथियार पूजा कर रहा था. जिसमें चार हथियार को पूजा स्थल पर रखा गया था. पूजा स्थल पर पंडित के द्वारा पूजा कराया जा रहा था. पूजा के सामने युवक स्वयं बैठ कर पूजा कर रहा है. युवक ने अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाए और हथियारों की तमाम तस्वीरें खींची. लेकिन भारी उत्साह के चलते हथियारों की पूजा का फोटो अपने सोशल अकाउंट पर डाल दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- VIDEO: ये हैं बेगूसराय के 'तालिबानी', पहले गन पॉइंट पर किया नंगा... फिर थूक चटवाकर पीटा

विश्वकर्मा पूजा पर खुलेआम लाइसेंसी हथियार के साथ अवैध आर्म्स की पूजा शान से करने वाले आरोपी सिप्पू सिंह का फोटो वायरल हो गया. जिसकी शिकायत मिलने के पर एसपी किरण कुमार जाधव ने धनहा थाना को कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसपी के आदेश के बाद धनहा थाना पुलिस ने तत्काल ही छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी के नाम से एक आर्म्स का लाइसेंस भी है. जिसके आड़ में अवैध आर्म्स रखने की बात सामने आई है. विश्वकर्मा पूजा पर गाड़ी के साथ ही वि‌धिवत पुरोहित की उपस्थिति में हथियारों का प्रदर्शन भी हो रहा था. जबकि हथियारों के किसी भी प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू है. ऐसे में हथियारों का न सिर्फ प्रदर्शन हुआ बल्कि उसे सोशल मीडिया में डालकर दबंगई दिखाने की कोशिश भी की गई.

ये भी पढ़ें- हर दिन ससुर लूटता था अस्मत... पति कहता है- मैनेज कर लो, खुशहाल रहोगी

धनहा इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने पुलिस टीम के साथ तत्काल पिपरपाती स्थित आरोपी सिप्पू सिंह के घर छापेमारी की, जहां से फोटो में वायरल हथियार बरामद कर लिया. पुलिस के सामने गिरफ्तार आरोपी ने एक आर्म्स का लाइसेंस प्रस्तुत किया है. अन्य हथियारों के बारे में गहन पूछताछ चल रही है. अवैध हथियारों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद ही आरोपी सिप्पू सिंह है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details