बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनोकामना शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए बनारस और अयोध्या से आए 501 विद्वान पंडित, 1 लाख से ज्यादा बराती होंगे शामिल - mahashivratri 2022

बेतिया में महाशिवरात्रि 2022 (Mahashivratri 2022) के मौके पर मनोकामना शिव मंदिर में पूजा पाठ के लिए द्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरा शहर बम बम भोले की आवाज से गूंज उठा है. इस महापर्व पर रुद्राभिषेक के लिए बनारस और अयोध्या से आए 501 विद्वान पंडितों को बुलाया गया है, तो मंदिर में सजावट के लिए थाइलैंड से कई ट्रक विशेष फूल मंगाए गए हैं.

बेतिया में शिव की बारात
बेतिया में शिव की बारात

By

Published : Mar 1, 2022, 12:28 PM IST

प. चंपराण (बेतिया) :आज शिव की आराधना का महापर्व शिवरात्रिहै. पूरे बिहार में इसको लेकर शिव मंदिरों में पूजा-पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है.वहीं बेतिया मेंएक ऐसा मनोकामना शिव मंदिर (Manokamna Shiva Temple In Bettiah) है, जहां इस मौके पर 501 विद्वान पंडित, 1 लाख से ज्यादा बराती और 88 कलाकार मंडली शामिल होते हैं. इस मंदिर में सजावट के लिए थाइलैंड से फूल मंगाए गये हैं. शाम को जब भगवान शिव की बारात (Lord Shiva Procession In Bettiah) निकलती है तो पूरा शहर इस बारात में शामिल होता है और सभी लोग शिव भक्ति में डूब जाते हैं.

यह भी पढ़ें -शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, जानें पूजा का मुहूर्त

महाशिवरात्रि को लेकर नगर के सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. बेतिया का यह शिव मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर बिहार में बेहद ही खास है. यहां रुद्राभिषेक के लिए बनारस और अयोध्या से 501 विद्वान पंडित आए हुए हैं. जो विधिवत रुद्राभिषेक कराएंगे. यहां थाईलैंड से कई ट्रक विशेष फूल मंगाए गए हैं. पटना, कोलकाता और वैशाली से कारीगर आए हैं, जिन्होंने मंदिर को सजाया है.

यह भी पढ़ें -4 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा विशेष संयोग, जानें पूजा का मुहूर्त

आज जब भगवान शिव की बारात निकलेगी तो पूरा शहर बेतिया से बाराती बनकर निकलेगा. बिहार और उत्तरप्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु शिव की बरात में शामिल होने के लिए आते हैं. बारात में 1 लाख से ज्यादा बराती शामिल होते हैं. बरात में ड्रम बजाने के लिए महाराष्ट्र से 88 कलाकारों की मंडली आई है. यह 2 दिनों तक भंडारा चलते रहता है. प्रोजेक्टर के माध्यम से रुद्राभिषेक और पूजा पाठ का सीधा प्रसारण पूरे शहर में किया जाता है.


महाशिवरात्रि पर मनोकामना शिव मंदिर में जो भी भक्तगण सच्ची श्रद्धा से आते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां पर शिव के सिंगार के लिए कोलकाता, थाईलैंड व अन्य जगह से गुलाब और अन्य सुगंधित फूल मंगाए गए है. यहां भोलेनाथ की दिव्य और भव्य बारात में आज लाखों लोग शामिल होंगे. जिसमें दर्जनों हाथी, घोड़े और ऊंट भी रहेंगे. बेतिया का यह शिवमंदिर पूरे बिहार में काफी खास है और यहां की शिव बरात सबसे अलग है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details