प. चंपराण (बेतिया) :आज शिव की आराधना का महापर्व शिवरात्रिहै. पूरे बिहार में इसको लेकर शिव मंदिरों में पूजा-पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है.वहीं बेतिया मेंएक ऐसा मनोकामना शिव मंदिर (Manokamna Shiva Temple In Bettiah) है, जहां इस मौके पर 501 विद्वान पंडित, 1 लाख से ज्यादा बराती और 88 कलाकार मंडली शामिल होते हैं. इस मंदिर में सजावट के लिए थाइलैंड से फूल मंगाए गये हैं. शाम को जब भगवान शिव की बारात (Lord Shiva Procession In Bettiah) निकलती है तो पूरा शहर इस बारात में शामिल होता है और सभी लोग शिव भक्ति में डूब जाते हैं.
यह भी पढ़ें -शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, जानें पूजा का मुहूर्त
महाशिवरात्रि को लेकर नगर के सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. बेतिया का यह शिव मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर बिहार में बेहद ही खास है. यहां रुद्राभिषेक के लिए बनारस और अयोध्या से 501 विद्वान पंडित आए हुए हैं. जो विधिवत रुद्राभिषेक कराएंगे. यहां थाईलैंड से कई ट्रक विशेष फूल मंगाए गए हैं. पटना, कोलकाता और वैशाली से कारीगर आए हैं, जिन्होंने मंदिर को सजाया है.