बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारे रोजगार के लिए कुछ कीजिए हम बिहार छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं' - laborers

देश के अलग- अलग प्रदेशों से मजदूर ट्रेन से बिहार आ रहे हैं. इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इस क्रम में बेतिया में केरल और गुजरात से मजदूर पहुंचे.

बेतिया
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 8:04 AM IST

बेतिया: केरल और गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं 2400 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार की रात्रि 11 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. गुजरात से आने वाली ट्रेन में 22 जिले के प्रवासी लोग और केरल से आने वाली ट्रेन में 33 जिलों के प्रवासी लोग थे. इन्हें ले जाने के लिए विभिन्न जिलों के बस रेलवे स्टेशन के बाहर लगे हुए थे. स्टेशन पर बनाए गए 19 मेडिकल स्टॉल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया. फिर उनका निबंधन कर उन्हें उनके संबंधित जिला के बसों से भेज दिया गया. वहां उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.

गुजरात और केरल से पहुंचे श्रमिक काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि हम अपने घर आ गए हैं. इसके लिए सरकार को हम धन्यवाद देते हैं. हम सरकार से विनती करते हैं कि हमारे लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करें, जिससे हम बिहार से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने न जाए. श्रमिकों ने कहा कि हम दोबारा दूसरे प्रदेश नहीं जाना चाहते हैं. वहीं, बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि केरल और गुजरात से आए सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद सभी को उनके संबंधित ब्लॉक में क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया जाएगा. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाया गया, तो वैसे लोगों को हेल्थ क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.

जांच करते डॉक्टर
प्रशासन दिखा मुस्तैद
बता दें कि श्रमिकों के आगमन से पहले जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया था. रेलवे स्टेशन पर उनके बैठने के लिए कुर्सी, खाने के लिए भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था बेतिया जिला प्रशासन ने किया था. वहीं, मेडिकल जांच के बाद स्टेशन से बाहर जा रहे श्रमिकों को उनके संबंधित जिला और प्रखंड में पहुंचने के लिए बसें लगी हुई थी. उन्हें बसों से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. वहां वो 21 दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details