बेतिया:बिहार के बेतिया में एक मजदूर की चाकू गोदकर हत्या(Worker Murder In Bettiah) कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृत व्यक्ति की पहचान शेख अलाउद्दीन उर्फ पप्पू मियां के रूप में की गई हैं. जिसका शव मठ के पास स्थित एक बागीचे से बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें:दोस्त दोस्त न रहा..दुश्मन बन बैठा, 13 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या
घटना बैरिया थाना क्षेत्र (Baria Police Station) के संतघाट मठ के पास स्थित बागीचे की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलाउद्दीन बुधवार की शाम 7 बजे ही घर से निकला था. लेकिन पूरी रात घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन परिजनों को सूचना मिली कि अलाउद्दीन की हत्या कर शव को बागीचे में फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें:होटल मालकिन को प्रेमी संग देख लिया था मुजाहिर, 4 महीने बाद टंकी से मिला कंकाल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बैरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि अपराधियों ने सात बार चाकू से गोदकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. शव के पास मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद की गई है. इसके साथ ही मृतक के शरीर से कपड़ा भी हटा दिया गया था.
कल शाम 7 बजे से मेरे भाई गायब थे. हमलोग बहुत खोजे लेकिन नहीं मिले. सुबह 5 बजे मालूम चला कि बागीचे में मारकर फेंक दिया गया है. कुल सात जगह चाकू मारा गया है. कपड़ा भी खोल दिया गया है. उनका सामान भी गमछा में बांधकर फेंका हुआ था.-भोला, मृतक का भाई
नोट- अगर आपके शहर या क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना होती है, तो आप इस नबंर 18603456999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर सूचना कर सकते हैं.