बेतिया: मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत जिले की नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में हर घर नल जल योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत शहर के 25 वार्ड के सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 14 जगहों पर वाटर पॉइंट जोन बनाने की योजना बनाई गई है. नगर परिषद के वार्ड के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए 14 जोन बनाए गए हैं. इन 14 जोन में 9 जनों का निविदा हो गया है, जिसमें से तीन जोन पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है.
वहीं, शहर में नल जल योजना के कार्य को करने के लिए विभाग द्वारा पूर्व में पांच बार निविदा निकाली गई, लेकिन कोई संवेदक भाग नहीं लिया है. शहरवासियों को लगभग 3 साल से अधिक इंतजार के बाद वार्ड 2 व 3 में कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा नगर के वार्ड संख्या-3 में पानी की टंकी मोहल्ला में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है.
हर घर नल जल योजना की शुरुआत
बता दें कि प्रथम चरण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत वार्ड संख्या 2 और 3 एक जोन में है जिसमें से जोन संख्या 2 पर कार्य किया जा रहा है. जिसे एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया, साथ ही 940 घरो को वाटर सप्लाई के लिए विभाग की ओर से एक करोड़ खर्च करने की योजना बनाई गई है. वहीं, नगर प्रबंधक ने बताया कि 6 जून को एग्रीमेंट के लिए संबंधित संवेदक को पत्र लिखा गया है, जो अभी निविदा कार्य प्रक्रिया में है, उन्होंने कहा की जल्द ही बचे हुए सभी जोनों का निविदा कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.
लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल
नगर सभापति राधेश्याम तिवारी ने बताया कि 25 वार्ड के सभी परिवारों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है और एक महीने के अंदर वार्ड 2 और 3 के लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाला पानी मुहैया करा दिया जाएगे, साथ ही अन्य वार्डों में भी कार्य के लिए तैयारी की जा रही है.