बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहाः गंडक नदी छठ घाट पर व्रतियों के लिए नहीं है कोई इंतजाम, फिर भी दावे कर रहा प्रशासन - sp inspected chhath ghat in bagaha

ग्रामीणों का कहना है कि इस बार भी गण्डक नदी का जलस्तर ज्यादा है. जिसको लेकर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी किनारे बैरेकेडिंग करने की बात कही थी. लेकिन अब तक इस घाट पर कोई भी मुकम्मल इंतजाम नहीं किये गये हैं.

गंडक नदी छठ घाट

By

Published : Nov 1, 2019, 9:35 AM IST

बगहाः पश्चिमी चंपारण के बगहा में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था में स्थानीय लोग जुटे हैं. इसी क्रम में छठ की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश भी दिए. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए जाने की शिकायत की. लोगों का कहना है कि छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने अब तक कोई काम नहीं किया है.

गंडक नदी छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी व अन्य

मंगलपुर कालीघाट है अति संवेदनशील
दरअसल बगहा में छठ पूजा गण्डक नदी के किनारे सम्पन्न होता है. पूरे शहर में गण्डक नदी के किनारे दर्जनों स्थानों पर छठ घाट का निर्माण होता है. इन सभी घाटों में बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत मंगलपुर कालीघाट को अति संवेदनशील घाट माना जाता है. इस बार भी गण्डक नदी का जलस्तर ज्यादा है. जिसको लेकर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी किनारे बैरकेटिंग लगाने की बात कही थी. लेकिन अब तक इस घाट पर कोई भी मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है.

एसपी राजीव रंजन व अन्य

हजारों की संख्या में आते हैं यहां छठव्रती
घाट का जायजा लेने पहुंचे एसपी और सीओ से लोगों ने इस बात की शिकायत भी की. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड 1 और 2 के हजारों की संख्या में लोग इस घाट पर पहुचते हैं. यह अतिसंवेदनशील घाटों में से एक है. ऐसे में प्रशासन के तरफ से अब तक कोई काम नहीं किया गया है. इसके बाद एसपी ने खुद गण्डक नदी के जलस्तर की मापी करवाई और सीओ को छठ के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

गंडक नदी छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी और जानकारी देते संवाददाता

'पर्व के लिए प्रशासन है पूरी तरह से मुस्तैद'
छठ की तैयारियों को लेकर जब एसपी राजीव रंजन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी घाटों पर लगातार नजर रखे हुए है. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जो एक दो छठ घाट संवेदनशील हैं, वहां जल्द ही सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details