बगहाः पश्चिमी चंपारण के बगहा में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था में स्थानीय लोग जुटे हैं. इसी क्रम में छठ की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश भी दिए. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए जाने की शिकायत की. लोगों का कहना है कि छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने अब तक कोई काम नहीं किया है.
मंगलपुर कालीघाट है अति संवेदनशील
दरअसल बगहा में छठ पूजा गण्डक नदी के किनारे सम्पन्न होता है. पूरे शहर में गण्डक नदी के किनारे दर्जनों स्थानों पर छठ घाट का निर्माण होता है. इन सभी घाटों में बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत मंगलपुर कालीघाट को अति संवेदनशील घाट माना जाता है. इस बार भी गण्डक नदी का जलस्तर ज्यादा है. जिसको लेकर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी किनारे बैरकेटिंग लगाने की बात कही थी. लेकिन अब तक इस घाट पर कोई भी मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है.