बगहा:वाल्मिकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन प्रमंडल-2 के गोनौली वन क्षेत्र के वनकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग जगहों से 14 पीस शीशम व सखुआ की लकड़ी सहित तीन साइकिलों को जब्त किया.
ये भी पढ़ेंः बगहा: कीमती लकड़ी काटते 1 तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बगीचा में छुपा कर रखी गयी थी लकड़ी
गोनौली के वनरक्षी बृजेश कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने महुअवा कटहरवा पंचायत के मटियरिया गांव के पास बगीचे में छुपा कर रखे गए 11 पीस शीशम और की गुल्ली जब्त की. अब वनकर्मी इसमें संलिप्त तस्करों की पहचान करने में जुटे हैं. रेंजर ने बताया कि तस्करों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
सखुआ की गुल्ली जब्त
वहीं, दूसरे मामले में वनरक्षी बृजेश कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों ने महादेवा के हड़हवा टोला के पास तीन साइकिलों पर सखुआ की गुल्ली लेकर जा रहे वन तस्करों पर धावा बोला. इस दौरान वनकर्मियों को देखकर तस्कर साइकिल और गुल्ली छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. मौके से तीन साइकिल और सखुआ की तीन गुल्ली को जब्त कर वन कार्यालय लाया गया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गोनौली के वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया 'उक्त दोनों जगह से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लकड़ी को वन कार्यालय में लाया गया है. संबंधित तस्करों की पहचान की जा रही है. उन पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.'