बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात - Shikarpur Police Station

बेतिया में एक शातिर महिला चोर गिरोह (Women Thieves Gang in Bettiah) का खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य रेडीमेड कपड़े के दुकान में शॉपिंग के नाम पर चोरी की घटना का अंजाम दे रहीं थी. लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में महिला चोर गिरोह का खुलासा
बेतिया में महिला चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : May 8, 2022, 4:45 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में एक शातिर महिला चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ (Women Thieves Gang Arrested By Police) गया. इस गिरोह में सदस्य रेडीमेड कपड़ा के दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दे रहे थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि" ऊपर वाला सब देख रहा है" यानी पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैद हो गया. फिर क्या था, दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद इस गिरोह के चार सदस्यों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के प्रमुख सदस्य महिलाएं है, जो चोरी के कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:रोहतास: ATM काटकर रुपये चोरी मामले में SP ने SI को किया निलंबित, अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं अपराधी

दुकानदार को उलझा कर चोरी:सीसीटीवी रिकार्डिंग नरकटियागंज के एक कपड़ा व्यवसाई के दुकान का है. जिसमें चार महिलाएं दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे रही हैं. एक युवती एक महिला को पैकेट आगे से दे रही है. जबकि दूसरी महिला अपने तीसरे साथी महिला को झोला देकर दुकान से बाहर भेज रही है. चौथी महिला काउंटर पर दुकान मालिक से बात करते हुए आराम से फंसाये हुए है. चौथी महिला को गौर से देखे तो वह काउंटर पर उंगली से तबला बजाते हुए आराम से दुकानदार का ध्यान भटकाये हुए हैं. इस गिरोह में युवती से लेकर बुगुर्ग महिलाएं तक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स

तीन महिला चोर गिरफ्तार:जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो उनके अंदाज के देखकर सभी के भी होश उड़ गए. दुकानदार ने घटना की जानकारी शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) को दी. जिसके बाद इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक भागने में सफल हो गई. गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह कई दिनों से सक्रिय है और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details