बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दहेज के लिए महिला की हत्या (Murder For Dowry In Bettiah) कर दी गई. अपराध से बचने के लिए हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र (Majholia Police Station) के पुरुषोतीपुर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया
7 वर्ष पहले हुई थी शादीःमृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय गीता देवी पति कमलेश पासवान मझौलिया थाना क्षेत्र पुरुषोतीपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. गीता के परिजनों ने बताया कि 7 वर्ष पहले उनकी बेटी गीता देवी की शादी मझौलिया थाना अंतर्गत पुरुषोतीपुर गांव निवासी कमलेश पासवान से हुई थी. शादी के 3 महीने बाद से ही पति कमलेश पासवान लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.
20 अप्रैल को गीता गई थी ससुरालःससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गीता अपने मायके घोड़ा सेमरा वार्ड नंबर 15 मझौलिया वापस चली आई और कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया. गीता की मां ने बताया कि उसका पति लगातार मेरी बेटी से मिलने आता था. इसी बीच 20 अप्रैल को कोर्ट के माध्यम से गीता का विदाई करा कर लेकर गया. अब उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना का नाम बताकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहा हैं. मृतिका के दो दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा हैं.