बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप - बेतिया में महिला की हत्या

पश्चिमी चंपारण में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने (Women Suspected Murder In Bettiah ) में आया है. लंबे समय से दहेज प्रताड़ना के विवाद के बीच महिला पति के साथ ससुराल आई थी. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गयी. पढ़ें पूरी खबर..

पत्नी की हत्या
पत्नी की हत्या

By

Published : May 12, 2022, 6:00 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दहेज के लिए महिला की हत्या (Murder For Dowry In Bettiah) कर दी गई. अपराध से बचने के लिए हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र (Majholia Police Station) के पुरुषोतीपुर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया

7 वर्ष पहले हुई थी शादीःमृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय गीता देवी पति कमलेश पासवान मझौलिया थाना क्षेत्र पुरुषोतीपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. गीता के परिजनों ने बताया कि 7 वर्ष पहले उनकी बेटी गीता देवी की शादी मझौलिया थाना अंतर्गत पुरुषोतीपुर गांव निवासी कमलेश पासवान से हुई थी. शादी के 3 महीने बाद से ही पति कमलेश पासवान लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.

20 अप्रैल को गीता गई थी ससुरालःससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गीता अपने मायके घोड़ा सेमरा वार्ड नंबर 15 मझौलिया वापस चली आई और कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया. गीता की मां ने बताया कि उसका पति लगातार मेरी बेटी से मिलने आता था. इसी बीच 20 अप्रैल को कोर्ट के माध्यम से गीता का विदाई करा कर लेकर गया. अब उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना का नाम बताकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहा हैं. मृतिका के दो दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा हैं.

"गीता देवी मामले की जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. गीता के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी."- पुलिस पदाधिकारी, मझौलिया थाना

पढ़ें-दहेज में पैशन के बाद बुलेट बाइक की मांग, नहीं मिलने पर महिला की हत्या!

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details