बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में महिला गैंग ने की ग्रामीणों से ठगी, उड़ा ले गईं लाखों के जेवर - ईटीवी न्यूज बिहार

ज्यादा फायदे के चक्कर में अक्सर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. धोखेबाज खास कर गांव के भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. एक बार फिर बगहा के एक गांव में धोखाधड़ी करने वाली महिला गैंग ने महिलाओं को ही चुना लगाया है.

व

By

Published : Jan 28, 2022, 6:10 PM IST

पश्चिम चंपारणः बगहा के रामनगर प्रखंड के सोनखर पंचायत में रुपयों का लालच देकर बरवा बंजरीया गांव (Barwa Banjaria Village) की महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां ठगी करने वाली महिला गैंग (Women Gang Fraud With Villagers In Bagaha) ने रुपयों का लालच देकर कई महिलाओं से लाखों के जेवर उड़ा लिए. जिसके बाद यह खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गई. ठगी के शिकार लोग अब धोखेबाज महिलाओं की खोज में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंःबगहा: पंचायत सचिव का अटॉर्नी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ग्रामीणों की शिकायत पर हुआ खुलासा

दरअसल बरवा बंजरीया गांव में कुछ महिलाओं को बहन-बहन कहकर एक महिला गैंग ने उन्हें अपने विश्वास में लिया. उसके बाद महिलाओं को पुराने बर्तन बदलकर नया बर्तन दिया. फिर चांदी से बने पुराने जेवरों को बदल कर नया दे दिया. जब ग्रामीण महिलाओं का लालच बढ़ गया तो पुराने सोने के आभूषणों के बदले नया आभूषण और पैसा देने की बात कही. महिला गैंग की बात गांव की महिलाओं ने मान ली. उसके बाद दर्जनों महिलाओं से तकरीबन 7 लाख के जेवर की ठगी कर ली गई.

घटना के दो दिन बाद तक जब महिला गैंग ग्रामीणों का आभूषण लेकर नहीं लौटीं, तब ग्रामीणों को शक हुआ कि वे महिला गैंग के झांसे में फंसकर अपने-अपने आभूषण गंवा चुकी हैं. इस बात की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और धीरे-धीरे दर्जनों महिलाएं और उनके परिजन इकट्ठा हुए. लालच की वजह से ठगी का शिकार हुए लोग अपना माथा पीटने लगे.
ये भी पढ़ेंःVIDEO में देखें किस तरह वैशाली में उपमुखिया के दरवाजे से 8 मिनट में कार और बाइक की हुई चोरी

हालांकि अभी तक यह मामला थाने नहीं पहुंचा है. लेकिन ग्रामीण अपने स्तर से महिला गैंग की खोज करने में जुटे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक महिला गैंग अपने साथ दुधमुंहे बच्चों को लेकर घूमती हैं और बच्चे को दूध पिलाने का बहाना बनाकर घर के अंदर जाकर महिलाओं को लालच देकर उनको निशाना बनाती हैं. जनप्रतिनिधियों के कहना है कि वे इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे.

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details