बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दर्जनों महिलाएं सामुदायिक किचन के जरिए हजारों मजदूरों का भर रही हैं पेट - मारवाड़ी महिलाएं

सामुदायिक किचन की अगुआई कर रही ऋतु जैन दर्जनों महिलाओं के साथ सामाजिक कार्य कर रही हैं. इन महिलाओं ने रामनगर के एसडीपीओ अर्जुन लाल सहित कोरोना फाइटर्स दर्जनों पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 27, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:43 PM IST

बेतिया: कोरोना को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इससे गरीब और दैनिक मजदूरों को खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए जिले के रामनगर में मारवाड़ी महिलाएं जरूरतमंद लोगों को सामुदायिक किचन के जरिए हजारों भूखों को खाना खिला रही हैं. इस कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रहा है.

जिले के रामनगर में मारवाड़ी महिलाएं भूखे जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आई हैं. सामुदायिक किचन के जरिए हजारों भूखे लोगों को भोजन पहुंचा रही हैं. वहीं, रामनगर के एसडीपीओ अर्जुन लाल भी लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर सामुदायिक किचन को बढ़ावा दे रहे हैं. इससे कोरोना संकट की घड़ी में कोई गरीब और जरूरतमंद भूखे नहीं रह सके.

पेश है एक रिपोर्ट

एसडीपीओ कर रहे संगठनों की मदद
सामुदायिक किचन की अगुआई कर रही ऋतु जैन दर्जनों महिलाओं के साथ सामाजिक कार्य कर रही हैं. इन महिलाओं ने रामनगर के एसडीपीओ अर्जुन लाल सहित कोरोना फाइटर्स दर्जनों पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया. वहीं, सामुदायिक किचन इस लॉक डाउन में सैकड़ों मजदूरों का पेट भर रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details