बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: खेत में महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप - जमीन विवाद में महिला की हत्या

बगहा में गन्ने की खेत से महिला का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने पांच लोगों पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bagaha woman killed
ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

By

Published : Nov 4, 2020, 1:24 PM IST

बगहा:45 साल की महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. मृतका के परिजनों ने गांव के पांच लोगों पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के पाड़रखाप गांव की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी महिला
मृतका के पति जीतन मुखिया ने कहा कि मेरी पत्नी गन्ना के खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्यारों ने उसकी आंखों में धारदार हथियार घोंप दिया. गांव के ही एक परिवार से जमीन विवाद चल रहा था, जिसके चलते मेरी पत्नी को खेत में अकेला देख मार दिया गया.

पांच पर आरोप, दो गिरफ्तार
मृतका के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिनमें दो महिलाएं हैं. मृतका के पति के अनुसार जब उसकी पत्नी मंगलवार शाम को घर नहीं लौटी तो उनलोगों ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद गन्ना के खेत में शव पड़ा हुआ मिला. शव को घास से ढक दिया गया था.

परिजनों द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि महिला का जीभ निकला हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details