प.चंपारण (बेतिया): नगर के वार्ड 15 में जेठानी और देवरानी के आपसी झगड़े ने विकराल रुप ले लिया. इसकी वजह से दुकानदारों में भय देखने को मिला.
बेतिया:महिला ने की आत्मदाह की कोशिश - bettiah news
बेतिया के नगर के वार्ड 15 में जेठानी और देवरानी के झगड़े ने विकराल रुप ले लिया. देवरानी ने गैस खोलकर आत्मदाह की कोशिश की. समय रहते एक बड़ी अनहोनी को होने से लोगों ने रोक लिया.
bettiah suicide news
आपसी झगड़े से दहशत में दुकानदार
बताया जाता है कि आपसी झगड़े में देवरानी मीरा देवी ने गैस खोलकर आग लगाने का प्रयास किया. लोंगो ने गैस लिकेज की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची अग्निशमन और पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में जेठ ने शिकारपुर थाना में आवेदन भी दिया और देवरानी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.