बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज में एक आभूषण दुकान में महिला ने सोने के गहने चुरा लिए. चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. जिसमें महिला एक जोड़े झुमके को देखते-देखते अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया. मेडिकल जांच करवाने के बाद रिपोर्ट में आभूषण साफ-साफ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: शो रूम के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकान में घुसकर लूटा कैश, पेट्रोल डालकर लगा दी आग
बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित सोने-चांदी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला कान के झुमके को दुकानदार से दिखाने के लिए बोली और देखते-देखते दुकानदार को बातों में उलझाकर झुमके को निकालकर अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया.
इसके बाद महिला नापसंद का बहाना बनाकर जाने लगी, तभी दुकानदार ने झुमके की गिनती की तो उसमें एक जोड़े कम पाया. इस दौरान काफी खोजबीन हुई. पूछने पर महिला उसे लेने की बात को इंकार करती रही.