मोतिहारी:बापूधाम मोतिहारी स्टेशन (Bapudham Motihari Station) पर आरपीएफ जवान की तत्परता से एक हादसा टल गया. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला फिसल कर गिरने लगी. फिसलने के बाद महिला ट्रेन के नीचे गिरती, इससे पहले ही पास से गुजर रहे आरपीएफ जवान ने महिला को बचा लिया. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस बीच महिला के लिए देवता बनकर आये आरपीएफ जवान आनंद कुमार की खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, रेल पुलिस ने बचाई जान
क्या है मामलाः बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रक्सौल-मुजफ्फरपुर ईएमयू ट्रेन संख्या 15262, शाम 5 बजकर 48 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहंची. कुछ समय बाद ट्रेन खुल गयी. उसी दौरान एक महिला ट्रेन से उतर रही थी. ट्रेन से उतरने के दौरान महिला का पैर ट्रेन की सीढ़ियों से फिसल गया. महिला गिरने लगी. इसी बीच आरपीएफ जवान आनंद कुमार ने अपनी सुझ-बुझ से महिला को ट्रेन के नीचे जाने से पहले प्लेटफार्म पर खींच कर सुरक्षित बचा लिया. महिला की जान बचाने वाले बहादुर जवान के हिम्मत और तत्परता की लोग तारीफ कर रहे हैं.