बेतिया: जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात 65 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत महिला की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र सांड टोला निवासी विश्वकली देवी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 9 बजे यह महिला अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी बीच गांव के ही कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आये और महिला को गोली मारकर फरार हो गए.
बेतिया: जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या - Woman shot dead in land dispute in bettiah
बेतिया सांड टोला गांव के रहने वाले हीरा मुखिया और अमेरिका मुखिया ने अपने ही गांव की एक महिला को गोली मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने बाद युवक घर में रखे 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
गांव के ही युवकों ने मारी गोली
परिजनों ने बताया कि उसी गांव के रहने वाले हीरा मुखिया और अमेरिका मुखिया ने विश्वकली देवी की गोली मारकर फरार हो गये. इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद युवकों ने घर में घुसकर वहां रखे 6 लाख रुपये लिए और फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया है. एसपी जयंतकांत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में जितने भी दोषी संलिप्त होंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी घर में रखे 6 लाख रुपये लेकर फरार
एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही महिला ने अपने मायके की जमीन बेची थी. हालांकि, विश्वकली देवी के मौत के बाद उसके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि गोली मारने वाले में हीरा मुखिया और अमेरिका मुखिया और उसके पिता महातम मुखिया, धनलाल कुमार, हीरा मुखिया ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.