बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने पहुंच महिला बोली- बहुत परेशान करता है पति... शराब के नशे में करता है मारपीट - bihar update news

बिहार के बेतिया में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

shikarpur
shikarpur

By

Published : Sep 27, 2021, 4:07 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज ( Narkatiyaganj ) नगर के सुमन बिहार मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने अपने शराबी पति ( Drunken Husband ) से परेशान होकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी पति को पकड़कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज नगर परिषद वार्ड संख्या-3 के सुमन बिहार निवासी अमित कुमार वर्मा शराब का सेवन कर आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कई दिनों तक तो उसने बर्दाश्त किया, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तो महिला शिकारपुर थाना पहुंची और शराबी पति के खिलाफ शिकायत की.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में खपानी थी 50 लाख की शराब, सारण पुलिस ने ऐसे किया नाकाम

शिकारपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति अमित कुमार वर्मा को पकड़ कर शिकारपुर थाना ले आयी और मेडिकल जांच करवायी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने शिकारपुर थाना में उसके विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पत्नी प्रगति श्रीवास्तव के द्वारा पति शराब पीने की जब सूचना दिया गया था. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

नोट- आपके शहर या आपके आसपास महिला पर अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247 / 0612-2320047 / 221431 / 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details