बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया के GMCH में डॉक्टर ड्यूटी से नदारद, मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, परिजनों का हंगामा - सरकारी मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से एक महिला मरीज की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

महिला मरीज की मौत
महिला मरीज की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 1:03 PM IST

बेतिया: सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के न होने से एक महिला मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि इसबेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजमें 120 सीनियर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर पदस्थापित है. ऐसी स्थिति में भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की उपस्थिति न होना स्वास्थ्य विभागपर कई सवाल खड़े कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:रोहतास: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

महिला की मौत से आक्रोशित परिजन
महिला मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया है. लेकिन अगले दिन सुबह 7:00 से 10:00 तक भी पूरे अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं आए. बता दें कि महिला मरीज सुभावती देवी चनपटिया की रहने वाली थी. जिसके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें:हाल-ए-स्वास्थ्य! मधेपुरा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में टॉर्च की लाइट में इलाज

कई मरीजों की हो चुकी है मौत
मृत महिला मरीज के पति विजय कुमार यादव ने बताया कि सुबह 7:00 बजे वह अपनी पत्नी को लेकर बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टर न होने की वजह से पत्नी ने दम तोड़ दिया. बता दें कि यह घटना पहली नहीं है. इसके पहले भी डॉक्टरों की लापरवाही से बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत हो चुकी है. करोड़ों की लागत से बने इस अस्पताल में सुविधाओं के अभाव और डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज दम तोड़ रहे है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details