बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Murder: बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, जमीन कब्जा करने के लिए दो पक्षों में हुआ विवाद - Woman murdered over land acquisition in Bagaha

बगहा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तेलिया टोला है. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या
बगहा में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या

By

Published : Jun 4, 2023, 8:40 PM IST

बगहा: बिहार के बगहामें जमीन कब्जा करने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के तेलिया टोला का है. जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष के द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दर्जनों लोगों से मारपीट हो गई.

ये भी पढ़ें:बेतिया: जमीन विवाद में देवर ने भाभी पर फेंका खौलता पानी

60-70 लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे:घटना के संबंध में बताया जा रहा है की 60-70 लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. इसी बीच एक पक्ष ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया. आरोप है की इसी बीच एक 60 वर्षीय महिला की पीटपीट कर हत्या कर दी गई और दो अन्य महिलाओं को जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए. जहां कार्यरत चिकित्सक डाॅ. एसपी. अग्रवाल ने डोमई यादव की पत्नी 60 वर्षीय मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही छापेमारी:मारपीट में जख्मी संजय यादव की पत्नी मीरा यादव और मंटू यादव की पत्नी अन्नु देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर नगरथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और फिर एक दूसरी टीम को अस्पताल में भेज दिया। अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने घायलों से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली। अब पुलिस आरोपियों के तलाश में छापेमारी कर रही है।

"भूमि विवाद में मारपीट में महिला की मौत हुई है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अनिल कुमार सिन्हा, नगरथानाध्यक्ष

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:मृतक के पुत्र मंटू यादव ने बताया कि 30 साल से जमीन पर हम लोगों का कब्जा था. अचानक रविवार की दोपहर में अनूप यादव, नंदलाल यादव, राम अवध यादव, ब्रजेश यादव, मदन यादव, खेदन मियां व इनकी की पत्नी तारा निशा के साथ 60-70 लोग हाथ में लाठी, डंडा, फरसा आदि लेकर आए. हमारी जमीन को तार कांटी और पिलर से घेरने लगे. जैसे ही मेरी मां व पत्नी आदि ने मना किया. तभी लोगों ने मारपीट करके जख्मी कर दिए. मारपीट में मेरी मां की मृत्यु़ हो गई. मृतक के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details