बगहा: बिहार के बगहामें जमीन कब्जा करने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के तेलिया टोला का है. जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष के द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दर्जनों लोगों से मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें:बेतिया: जमीन विवाद में देवर ने भाभी पर फेंका खौलता पानी
60-70 लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे:घटना के संबंध में बताया जा रहा है की 60-70 लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. इसी बीच एक पक्ष ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया. आरोप है की इसी बीच एक 60 वर्षीय महिला की पीटपीट कर हत्या कर दी गई और दो अन्य महिलाओं को जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए. जहां कार्यरत चिकित्सक डाॅ. एसपी. अग्रवाल ने डोमई यादव की पत्नी 60 वर्षीय मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया.