बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों ने '8 महीने के मासूम के सामने मां का किया कत्ल', बच्चे को रोता छोड़ पिता फरार - etv bihar news

बेतिया में दहेज के लोभियों ने (Crime In Bettiah) 8 महीने के मासूम के सामने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और बच्चें को रोता छोड़ पिता और घर वाले फरार है गए. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

By

Published : Jul 26, 2022, 11:06 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में महिला की हत्या(Woman Murdered In Bettiah) कर दी गई. चनपटिया थाना क्षेत्र (Chanpatia Police Station Area In Bettiah) के चुहड़ी गांव वार्ड नंबर- 10 में दहेज के लोभियों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. विवाहिता की शादी 2 वर्ष पहले चुहड़ी गांव निवासी गुड्डू उर्फ आशुतोष से हुई थी. शादी के 2 महीने बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता सीता देवी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. लगातार प्रताड़ना झेल रही महिला अपने मायके में फोन करके कई बार पैसे मंगा चुकी थी. इस बार भी दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग कर दी.

ये भी पढ़ें-पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'

विवाहिता की हत्या :इस बार विवाहिता ने अपने घरवालों से पैसे मांगने के लिए उनको फोन नहीं किया. इसके बाद पति और ससुराल वालों ने पहले सीता देवी की पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर 8 महीने के बच्चे को घर में रोता छोड़, सभी कोई मौके से फरार हो गए. मृत विवाहिता के परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिली की उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मायके वाले अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे.

8 महीने के मासूम के सामने मां की हत्या : बेटी की हत्या के बाद मायके पहुंचे परिजनों ने देखा की उनकी बेटी मृत पड़ी हुई है और 8 महीने का मासूम रो रहा है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चनपटिया थाना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि- 'चनपटिया में विवाहिता की हत्या हुई है. इस मामले में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details