बेतिया:कई सालों पहले शादी के दौरान एक लड़की के परिवार द्वारा पैसे, संपत्ति, आभूषण और अन्य कीमती चीजें दूल्हे के परिवार को दी जाती थी, जिसे दहेज प्रथा (Woman Murdered For Dowry) कहा जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों के अंदर लालच पैदा हुई और इस प्रथा ने एक बुराई का रूप धारण कर लिया. ताजा मामला बेतिया का है. जहां दहेज की मांग में फर्नीचर नहीं देने पर ससुरालवालों ने महिला की गला घोंटकर हत्या (Woman Murdered In Bettiah) कर दी है.
इसे भी पढ़ें:पेट में पल रहा था 3 महीने का बच्चा, ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की कर दी हत्या
घटना पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाला गांव की बतायी जा रही है. जहां दहेज के लिए विवाहिता जयनम खातून की हत्या कर दी गई. जयनम खातून की शादी चार साल पहले फिरोज के साथ हुई थी. मृतक महिला के मायके वालों ने बताया कि दहेज में फर्नीचर की मांग की जा रही थी. फर्नीचर नहीं देने पर महिला के साथ हमेशा अत्याचार और दुर्व्यवहार किया जा रहा था. विगत सप्ताह महिला ने अपनी मां से बताया कि जल्द फर्नीचर दे दो नहीं, तो सास-ससुर और जेठ-जेठानी ताने मार रहे हैं. ये लोग मेरी जान ले लेंगे.