बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुर और देवर गिरफ्तार - woman murdered dowry

बलथर थाना इलाके के एक गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने ससुर और देवर को गिरफ्तार किया है.

Bettiah
Bettiah

By

Published : Jan 13, 2021, 6:18 PM IST

बेतिया:बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव में एक परिवार पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने मृतका के देवर और ससुर को गिरफ्तार किया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि रुणा देवी की शादी राजू साह से हुई थी. एक साल से ससुराल पक्ष से बाइक की मांग की जा रही थी. बाइक नहीं मिलने से ससुराल के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार की देर रात ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें -BJP सांसद का विस्फोटक बयान- चौराहे पर भून दिए जाएं रूपेश के हत्यारे

पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बलथर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया हैं. और मौके पर पुलिस ने ससुर और देवर को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details