बेतिया:बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव में एक परिवार पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने मृतका के देवर और ससुर को गिरफ्तार किया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि रुणा देवी की शादी राजू साह से हुई थी. एक साल से ससुराल पक्ष से बाइक की मांग की जा रही थी. बाइक नहीं मिलने से ससुराल के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार की देर रात ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी.