पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार में दहेज को लेकर हत्या के मामले लगातार बढ़ (Dowry cases In Bihar) रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा का है. जहां दहेज दानवों ने एक (Crime In Bagaha) महिला की हत्या कर दी. महिला का शव घर में पंखे से लटकाता मिला है. वहीं घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
बगहा में दहेज के लिए महिला की हत्या:जहां एक तरफ लोग होली के जश्न में डूबे हैं. वहीं मेहुड़ा पंचायत के परसा में एक महिला की दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को महिला के परिजनों को सूचना मिली कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. जब परिजन देर रात महिला के ससुराल पहुंचे तो उन्हें महिला का पंखे से लटकता हुआ शव मिला. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना घटना की जानकारी दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.