बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में नवविवाहिता की हत्या(Woman Murder in West Champaran) करने का मामला सामने आया है. कुमारबाग थाना क्षेत्र में दहेज के लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहित की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया. मृत नवविवाहिता की पहचान कुमारबाग कुड़वा मठिया वार्ड नंबर 14 निवासी सोने लाल महतो की 19 वर्षीय पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: खेतों में बिछी सफेद चादर, बारिश के साथ गिरे ओले, गेंहू और तिलहन की फसल को हुआ नुकसान
घटना कुमारबाग थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, राधिका देवी की शादी महज 8 महीने पहले कुमारबाग के कुड़वा मठिया वार्ड नंबर 14 निवासी सोने लाल महतो से हुई थी. शादी के 1 महीने बाद से ही ससुराल वाले राधिका को दहेज के लिए परेशान करने लगे. ससुराल वाले लगातार राधिका पर 2 लाख रुपए घरवालों से मांगने का दबाव बनाने लगे. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगे थे.
शादी के महज 8 महीनों में ही कई बार पंचायत के द्वारा मामले को शांत कराया गया लेकिन पंचायत के बाद फिर से ससुराल वाले राधिका को प्रताड़ित करते थे. पति सोने लाल महतो 1 माह पूर्व विदेश कमाने के लिए चला गया जिसके बाद ससुराल वालों ने रस्सी से गला घोटने के बाद फंदे से लटका कर राधिका की हत्या कर दी.