बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में पूर्व बीडीसी ने की बंदूक की नोक पर दुष्कर्म, पीड़िता ने की महिला थाने में शिकायत

पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व बीडीसी ने हथियार के बल पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कराई है.

शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना

By

Published : Feb 24, 2021, 5:32 PM IST

बेतिया:जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बंदूक की नोक पर एक महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत पीड़ित महिला ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है. पीडिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बागपत कांड'! शराब तस्करों से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

महिला से दुष्कर्म की घटना
आवेदन में महिला ने बताया कि गांव के ही पूर्व बीडीसी रामविलास पटेल ने घर में घुसकर जोरजबरदस्ती करने लगा. महिला ने विरोध किया तो उसने हथियार के बल पर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया.

जांच में जुटी पुलिस
महिला ने बताया कि रामविलास पटेल पिछले कई दिनों से पैसे का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता था. वहीं, घटना से तंग आकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details