बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में गोडिया पट्टी घाट पर गंडक नदी में एक नाव पलट गई. इसमें एक महिला के लापता होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि छोटी गैर निबंधित नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 2:01 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में सुबह-सुबह नाव हादसाहो गया. इस हादसे में एक महिला लापता है. दरअसल, गोड़ियापट्टी घाट के पास से प्रतिदिन दर्जनों नाव गंडक दियारा पार के इलाके में जाती है और सैकड़ों लोग उस इलाके में खेती और मजदूरी करने जाते हैं. शनिवार की सुबह भी एक नाव पर सवार होकर 20 से अधिक लोग दियारा जा रहे थे, तभी नाव गंडक नदी में पलट गई. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

ये भी पढ़ेंः बगहा: 27 घंटे पहले गंडक में पलटी थी नाव, दो लोग अब भी लापता

हर दिन सैकड़ों लोग नाव से जाते हैं उस पार:बताया जाता है कि लोग नाव पर सवार हो गंडक दियारा पार खेतों में काम करने और दूध लाने जा रहे थे. घटना के बाद अधिकांश लोग तैर कर बाहर निकल गए. इसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक महिला के लापता होने की सूचना है. दरअसल, बगहा के नारायनापुर घाट, दीनदयाल नगर घाट और गोड़ियापट्टी जैसे आधा दर्जन घाटों से प्रतिदिन दर्जनों नाव गंडक दियारा पार के इलाके में जाती है. बताया जा रहा है की गैर निबंधित नाव होने की वजह से सभी नाव सवार नदी से तैरकर निकलने के बाद तुरंत भाग गए.

पुलिस प्रशासन कर रही जांच: हादसे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि छोटी नाव पर सवार होकर लोग दियारा जा रहे थे, तभी किनारे पहुंचने से पहले यह हादसा हो गया. इसमें एक महिला लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन नाव मालिक का पता करने में जुटी है और यह भी पता लगा रही है कि नाव निबंधित है या गैर निबंधित.

पत्नी को खोज रहा है पति: इधर, लापता महिला के पति राजकुमार का कहना है कि उसे फोन पर सूचना मिली की नाव पलट गई है. नाव पर सवार लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी भी इसी नाव पर सवार थी. हादसे के बाद से वह पत्नी की दियारा व अन्य जगहों पर खोजबीन करवा रहा है, लेकिन जानकारी नहीं मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह नदी में हीं डूब गई है.बता दें कि गंडक नदी में नाव दुर्घटना कोई नई बात नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार नाव हादसे हुआ है.

"छोटी नाव पर सवार होकर लोग दियारा जा रहे थे, तभी किनारे पहुंचने से पहले यह हादसा हो गया. इसमें एक महिला लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन नाव मालिक का पता करने में जुटी है और यह भी पता लगा रही है कि नाव निबंधित है या गैर निबंधित"- अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details