बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदमखोर बाघ के बाद बगह में जंगली सुअर ने महिला पर किया जानलेवा हमला - etv bharat bihar

पश्चिमी चंपारण में गन्ने के खेत में चारा काटने गई महिला (Woman injured in wild boar attack) पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महिला गंभीर रूप से घायल
जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 12, 2022, 5:20 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिलें में बाघ के आतंक (Maneater Tiger In Bagaha) का खौफ अभी खत्म ही हुआ था कि अब जंगली सुअर का खतरा मंडराने लगा है. मामला चौतरवा थाना के चन्दरपुर भेड़ारी गांव का है. जहां गन्ने के खेत में चारा काटने गई महिला पर जंगली सुअर (wild boar attack In Bagaha) ने हमला कर दिया. जंगली सुअर के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसके बाद परिजनों मे आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें-जंगली सुअरों ने तेंदुए के शव को रोड पर घसीटा, वीडियो वायरल

मायके आयी थी महिला:बताया जा रहा है कि रंभा देेवी नाम की एक महिला अपने मायके आई हुई थी. जहां करीब 11 बजे वो मवेशियों के लिए चारा काटने अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में गई. वहीं पर पहले से घात लगाए जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. हमले के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद परिजन लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे. परिजन को आता देख सुअर भाग गया.

महिला गंभीर रूप से घायल:सुअर के हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुअर ने महिला के पैर पर हमला किया है. अस्पताल में महिला के जख्म पर टांका लगा दिया गया है. सुअर द्वारा महिला पर हमला किए जाने के बाद परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. ताकि बेहतर इलाज कराया जा सकें.

"आए दिन गन्ना के खेत में जंगली जानवर आते रहते हैं. इसी क्रम में उनकी बहन को घास काटने के दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दिया".-जनार्दन यादव, पीड़िता का भाई


"महिला रंभा देवी पर सुअर ने हमला किया है. जिसमें उसको गंभीर जख्म हुआ है. उसका इलाज कर दिया गया है".-डॉ. एस के अग्रवाल, चिकित्सक

ये भी पढ़ें-पश्चिमी चंपारण: जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details