पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिलें में बाघ के आतंक (Maneater Tiger In Bagaha) का खौफ अभी खत्म ही हुआ था कि अब जंगली सुअर का खतरा मंडराने लगा है. मामला चौतरवा थाना के चन्दरपुर भेड़ारी गांव का है. जहां गन्ने के खेत में चारा काटने गई महिला पर जंगली सुअर (wild boar attack In Bagaha) ने हमला कर दिया. जंगली सुअर के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसके बाद परिजनों मे आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-जंगली सुअरों ने तेंदुए के शव को रोड पर घसीटा, वीडियो वायरल
मायके आयी थी महिला:बताया जा रहा है कि रंभा देेवी नाम की एक महिला अपने मायके आई हुई थी. जहां करीब 11 बजे वो मवेशियों के लिए चारा काटने अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में गई. वहीं पर पहले से घात लगाए जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. हमले के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद परिजन लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे. परिजन को आता देख सुअर भाग गया.