बेतियाः बेतिया में कोरोना टीका लगने पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की तबियत बिगड़ गई है. मामला रामनगर पीएचसी का है. सोमवार को ग्यारह बजकर बीस मिनट पर एएनम रूबी कुमारी को टीका लगाया गया. कुछ देर के बाद उन्हें उल्टी होने लगी. तबियत बिगड़ता देख महिला स्वास्थ्यकर्मी को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया.
आईसीयू में की गई भर्ती
मेडिकल कॉलेज बेतिया के फीमेल वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन वहां से उनको आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है. जहां वो अभी खतरे से बाहर है. एएनम रूबी कुमारी के साथ दो एएनम और एक पीएचसी के गार्ड साथ में रामनगर से आए हैं.