चलती ट्रेन में बच्ची का जन्म बेतियाःजन्म का कोई समय निर्धारित नहीं है. इसका उदाहरण बेतिया में देखने को मिला. बिहार के बेतिया में चलती ट्रेन में बच्ची का जन्म (woman gave birth to baby in train in Bettiah) हुआ. रेल पुलिस और सहयात्री महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. रेल पुलिस ने नरकटियागंज स्टेशन पर ट्रेन रोकवा कर नॉर्मल डिलीवरी कराई गई. जिसको लेकर रेल पुलिस की जमकर सराहना हो रही है. बच्ची के जन्म के बाद ट्रेन में बधाई देने वालों की लाइन लग गई. सभी लोग बच्ची के जन्म की चर्चा कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःबक्सर: चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा, बोगी में कपड़ों से बनाया घेरा, गूंजी किलकारी
रेल पुलिस ने की मददः ट्रेन में किलकारी गुंजने का मामला नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का है. अंतोदय एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सोमवार को जालंधर से ट्रेन खुली थी, रामनगर पहुंची ही थी कि इसी समय एक गर्भवती महिला का लेवर पेन शुरू गया. इसके बाद यात्री और परिजन इसकी जानकारी रेल थाना को फोन कर दी. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस डॉक्टर को इसके बारे में सूचना दी और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे.
सुरक्षित प्रसव करायाः स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही डॉक्टर की टीम और महिला पुलिस बोगी में जाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. सूचना पर रेलवे अस्पताल और रेल कर्मचारियों की टीम भी स्टेशन पर पहुंच गई. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला ने बताया कि वह बेहतर महसूस कर रही है इसके बाद महिला को उसी ट्रेन से रवाना किया गया. महिला की पहचान सीतामढ़ी निवासी सविता देवी के रूप में हुई है. बच्ची को जन्म देने के बाद महिला के पति राजीव राव ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया.
"अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन से सविता देवी नामक महिला के परिजनों ने थाने में कॉल कर इसकी जानकारी दी थी. ट्रेन स्टेशन पर खड़ा होते ही चिकित्सक, महिला पुलिस कर्मियो के साथ बोगी में पहुंचकर महिला का नॉर्मल प्रसव कराया गया. महिला को सुरक्षित देख उसे उसी ट्रेन से भेज दिया गया."- संतोष कुमार, रेल थाना थानाध्यक्ष