बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक अन्य घायल - आकाशीय बिजली

पश्चिम चम्पारण जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर महिला अपने ससुर के साथ खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान ठनका गिरने से महिला की मौत हो गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 9, 2021, 8:22 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला के समीप रविवार को खेत में आकाशीय बिजलीगिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसकी स्थित फिलहाल बेहतर बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मलाही टोला निवासी 60 वर्षीय बिजुल मुखिया अपनी 35 वर्षीय बहू के साथ गांव के पास अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें उनकी बहू की मौके पर ही मौत हो गई. जमीन पर पड़ी अपनी बहू को उठाने के लिए बिजुल मुखिया उसके पास पहुंचे तो उन्हें जोर का झटका लगा और उनके सामने अंधेरा सा छा गया और वह भी जमीन पर गिर गये.

इसे भी पढे़: कटिहार:आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 5 अन्य घायल

घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही ठकराहा सीओ चन्द्रशेखर तिवारी और थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मलाही टोला निवासी एक महिला की मौत हो गई है. महिला का पैर पुरी तरह झुलस गया है और झटका लगने से बिजुल मुखिया भी घायल हो गये. फिलहाल वे ठीक हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद स्थानीय मुखिया मदन साह और गांव के लोगों के समक्ष पंचानाम बना कर महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढे़: पटना: आम के बगीचे के रखवाले की हत्या, परिजनों में कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details