बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला के समीप रविवार को खेत में आकाशीय बिजलीगिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसकी स्थित फिलहाल बेहतर बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मलाही टोला निवासी 60 वर्षीय बिजुल मुखिया अपनी 35 वर्षीय बहू के साथ गांव के पास अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें उनकी बहू की मौके पर ही मौत हो गई. जमीन पर पड़ी अपनी बहू को उठाने के लिए बिजुल मुखिया उसके पास पहुंचे तो उन्हें जोर का झटका लगा और उनके सामने अंधेरा सा छा गया और वह भी जमीन पर गिर गये.
इसे भी पढे़: कटिहार:आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 5 अन्य घायल