बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: खेत में महिला के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, मौके पर मौत - करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

बेतिया में करंट लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में करंट से महिला की मौत
बेतिया में करंट से महिला की मौत

By

Published : Feb 24, 2023, 10:57 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतियामें बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of Electricity Department) सामने आई है. खेत में काम करने जा रही एक महिला के ऊपर 11 हजार हाइवोल्टेज तार महिला के शरीर पर गिर गया. महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब युवती खेत में काम करने जा रही थी.

ये भी पढ़ें : Bettiah Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH रेफर

जांच में जुटी पुलिस:घटना योगापट्टी थाना अंतर्गत बगही पुरैना पंचायत के बगही के मानोपट्टी गांव की है. घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

महिला के ऊपर गिरा बिजली का तार:मृत महिला की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी मंगरु राम की पत्नी 65 वर्षीय सोमारी देवी के रूप में हुई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला सोमारी देवी अपने खेत में काम करने जा रही थी. तभी 11 हजार हाइवोल्टेज तार महिला के शरीर पर गिर गया. जिससे महिला कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

लोगों की लगी भीड़: इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. वहीं, जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक दर्जनों लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है.


"बिजली विभाग कि लापरवाही से यह हादसा हुआ है. जर्जर तार लटके पड़े है. लेकिन विभाग इसे नहीं बदल रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं."-परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details