बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में महिला की मौत (Woman Died In Bettiah) के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक कंपाउंडर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी. जिस क्लीनिक में मौत हुई है. उसके बोर्ड पर डॉ अशोक कुमार(एम डी) शल्य चिकित्सा लिखा हुआ है. जो फर्जी डिग्री बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराते हुए कंपाउंडर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी है. इसके पूर्व में भी नगर के दो अवैध नर्सिंग होम में तीन लोगों की जान इन झोला छाप चिकित्सकों ने ली है.
ये भी पढ़ें-सिविल सर्जन के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
झोला छाप डाक्टर ने ली जान :मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज शहर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार यानी 27 जनवरी को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान तुमकड़िया गांव निवासी शोभा देवी (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. गिरफ्तार कंपाउंडर चिउटाहा थाना के बरियरवा गांव निवासी दीपक कुमार है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार यानी 27 जनवरी की सुबह महिला को पेट में गैस की शिकायत पर परिजन उसे लेकर चिकित्सक अशोक कुमार के पास पहुंचे.
इलाज के दौरान महिला की मौत : उसने इलाज भी शरू कर दी. ट्रीटेमेंट के दौरान महिला की तकलीफ और भी बढ़ गयी. स्तिथि खराब देख फर्जी डॉक्टर ने अनुमंडल अस्पताल ले जाने को कहा और खुद क्लिनिक से फरार हो गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख चिकित्सक अपने दो कंपाउंडरों के साथ भाग निकला. लेकिन एक कंपाउंडर को परिजनों समेत अन्य ने पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.