बेतिया: जिले के नौका टोला पुरवा गांव में एक महिला ट्रैक्टर ट्रॉली पर बने धान कूटने के सेलर मशीन में फंस गई. जिसके चलते उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बेतिया: धान कुटाई करने वाले सेलर मशीन में फंसी महिला, मौके पर हुई मौत - नवका टोला पटेरवा गांव
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने योगापट्टी थाने में दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बच्चे का हाथ कटकर हुआ अलग
मृतक महिला की पहचान नौका टोला पुरवा गांव निवासी सतरोहन साह गोड़ की पत्नी के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव में धान की कटाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली आया हुआ था. जिसे देखने महिला अपने पोते को गोद में लेकर गई थी. जहां दोनों मशीन की चपेट में आ गए, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बच्चे का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा अस्पताल
ट्रैक्टर ट्रॉली पर बना धान कूटने का सेलर मशीन मृतक महिला के गांव का ही बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का महौल बना हुआ है. वहीं, घटना की सूचना ग्रामीणों ने योगापट्टी थाने में दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.