बेतिया: मटियरीया थाना क्षेत्र के डरौल मदरसा चौक पर ट्रैक्टर के धक्का लगने से एक नवनिर्मित दीवार गिर गई. जिसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:गया के इमामगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, बच्चा घायल
महिला के ऊपर गिरी दीवार
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि डरौल मदरसा चौक के नबीजान मियां अपने अर्ध निर्मित मकान का निव भरने के लिए ट्रैक्टर ट्रेलर से मिट्टी गिरा रहे थे. उसी दौरान ड्राइवर की गलती से मिट्टी लोड़ ट्रैक्टर और नव निर्मित दीवार से टक्करा गया. वहीं धक्का लगने के बाद दीवार बिजली के खंभा से टकरा गया. जिससे नव निर्मित दीवार और बिजली का खंभा बगल में बैठी चिरैया देवी के ऊपर गिर गया. जिससे चिरैया देवी बुरी तरह घायल हो गई.
ये भी पढ़ें:खगड़िया: अर्द्धनिर्मित दीवार गिरने से एक की मौत, दो घायल
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए नरकटियागंज एक निजी अस्पताल लेकर गए. लेकिन महिला की बिगड़ती स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सरकारी अस्पताल पहुंचने के उपरांत इलाज के क्रम में ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. ट्रैक्टर मालीक की पहचान डरौल निवासी केशवर साह के रूप में की गई है. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज कर घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है.