बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहाः महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका - Bagaha Subdivision Hospital

महिला की हत्या कर शव को दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने क्षत-विक्षत महिला का शव बरामद होने की पुष्टि की है. प्रथम दृष्टया में महिला नवविवाहिता प्रतीत हो रही है.

महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

By

Published : Oct 17, 2019, 9:40 AM IST

बगहाः जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के दोन नहर के किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने बड़ी चालाकी से नव विवाहिता की हत्या कर सिर से धड़ अलग कर अलग-अलग जगहों पर पानी और सरेह में फेंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शव बरामद किया. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

नहर के पास मिला महिला का क्षत-विक्षत
घटना रामनगर दोन नहर के पास खटौरी गांव की है. मालूम हो कि महिला की हत्या कर शव को दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने क्षत-विक्षत महिला का शव बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 25 साल के करीब है. जो प्रथम दृष्टया में महिला नवविवाहिता प्रतीत हो रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. क्षत-विक्षत महिला की शव को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details