बगहाः जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के दोन नहर के किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने बड़ी चालाकी से नव विवाहिता की हत्या कर सिर से धड़ अलग कर अलग-अलग जगहों पर पानी और सरेह में फेंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शव बरामद किया. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
बगहाः महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका - Bagaha Subdivision Hospital
महिला की हत्या कर शव को दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने क्षत-विक्षत महिला का शव बरामद होने की पुष्टि की है. प्रथम दृष्टया में महिला नवविवाहिता प्रतीत हो रही है.
नहर के पास मिला महिला का क्षत-विक्षत
घटना रामनगर दोन नहर के पास खटौरी गांव की है. मालूम हो कि महिला की हत्या कर शव को दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने क्षत-विक्षत महिला का शव बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 25 साल के करीब है. जो प्रथम दृष्टया में महिला नवविवाहिता प्रतीत हो रही है.
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. क्षत-विक्षत महिला की शव को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है.